जगदलपुर। घर से खेलने के लिए निकले दो भाईयों में से एक की डबरा में डूबने से मौत हो गई। घटना कोड़ेनार थाना क्षेत्र के ग्राम अलवा की है।
कोड़ेनार थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि ग्राम अलवा निवासी लखमू पोडियामी का चार वर्षीय बेटा हाबिल अपने भाई नविस के साथ घर से करीब 100 मीटर दूर मन्नू के खेत में खेल रहे थे। पास में ही एक डबरा था जिसमें पानी भरा हुआ था। खेलने के दौरान हाबिल अचानक डबरा में चला गया और डूबने लगा, जिसे देखकर उसका भाई नविस घबरा गया। इसके बाद वह मौके से भागकर अपने घर में आकर चुपचाप बैठ गया। शाम करीब 5.30 बजे के लगभग गांव की एक महिला खेत की ओर से लौट रही थी। इस दौरान उसकी नजर डबरा की ओर गई। जिसमें हाबिल डूबा हुआ था। यह देख उसके होश उड़ गए, उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद परिजन दौड़े-भागते आए, मासूम को डबरा से निकालकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
