Home » 6 लाख 62 हजार की चांदी सहित एक लाख 400 रूपए नगद जप्त, रतनपुर पुलिस की कार्रवाई
छत्तीसगढ़

6 लाख 62 हजार की चांदी सहित एक लाख 400 रूपए नगद जप्त, रतनपुर पुलिस की कार्रवाई

रतनपुर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू होते ही निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों तथा सरहदी थाना क्षेत्रों में वाहनों पर सतत निगरानी रखी जा रही है।

थाना प्रभारी रतनपुर देवेश सिंह राठौर द्वारा एनएच 130 तिराहा मदनपुर के पास रतनपुर मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश राज्य मार्ग पर देर शाम करीब 9 बजे आने जाने वाले वाहनों की जांच पड़ताल की गई। इसी दौरान एक निजी वाहन बोलेरो क्रमांक एमपी 04 जेडएच 0712 को रोककर तलाशी लेने पर अलग-अलग थैलों में चांदी के पायल, सिक्के, चांदी की बिस्किट व नगदी रकम बरामद किया गया। मौके पर पंचनामा कार्यवाही में एक चांदी का बड़ा सिल्ली वनज 3585 ग्राम, दो चांदी की सिल्ली 2019 ग्राम, 3 चांदी की सिल्ली 1121 ग्राम, 4 चांदी का पतला सिल्ल्ली 118 ग्राम, 5 चांदी की पायल 5 जोड़ी वनज 619 ग्राम, 6 चांदी का सिक्का प्रत्येक का वनज 50 ग्राम कुल 300 ग्राम, 7 चांदी के सिक्के 33 नग प्रत्येक 20 ग्राम कुल 660 ग्राम, 8 चांदी का सिक्का 37 नग प्रत्येक का वनज 10 ग्राम कुल 370 ग्राम, 9 चांदी का सिक्का 63 नग प्रत्येक का वनज 5 ग्राम कुल 315 ग्राम, कुल चांदी का वनज करीब 9.461 किग्रा कीमत करीब 5,62,270 रूपए, 2 नगद रकम 500, 200, 100 रूपए के नोट कुल 1,00,400 रूपए, कुल 7,62,670 रूपए के संबंध में अनावेदक ओमप्रकाश साहू पिता रमेश लाल साहू निवासी मोतीनगर सागर, जिला सागर मध्यप्रदेश के द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। पुलिस ने धारा 102 जाफौ के तहत चांदी और नगदी जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की है।

Search

Archives