Home » ग्राहक सेवा केंद्र में सेंधमारी कर एक लाख 25 हजार नगदी सहित लाखों की चोरी… देर रात हुई घटना
छत्तीसगढ़

ग्राहक सेवा केंद्र में सेंधमारी कर एक लाख 25 हजार नगदी सहित लाखों की चोरी… देर रात हुई घटना

कोटा। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गनियारी में संचालित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र में बीती रात अज्ञात चोरों ने पीछे की दीवार में सेंधमारी कर नगदी 1 लाख 25 हजार रूपए सहित सीसीटीवी डीवीआर की चोरी को अंजाम दिया है। जिसकी शिकायत संचालक रॉकी लोधी के बड़े भाई वेदप्रकाश लोधी ने थाने में दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने बताया कि ग्राम गनियारी में उनका भाई एसबीआई का ग्राहक सेवा केंद्र संचालित करता है। जहां उपभोक्ताओं द्वारा नगदी लेन देन किया जाता है। बीती शाम उसका भाई ग्राहक सेवा केंद्र में ताला बंद कर घर चला गया था। दुकान के मालिक ने फोन कर सूचना दिया गया कि उनके ग्राहक सेवा केंद्र के पीछे दीवार में सेंधमारी हुई है। जिस पर दोनों भाई मौके पर पहुंचे तो देखा कि उनके बैग में रखे एक लाख 25 हजार रूपए और सीसीटीवी कैमरों का डीवीडी गायब थे। मामले में प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 305, 331, के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Search

Archives