कबीरधाम। शुक्रवार देर शाम सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरनपुर गांव में चाकूबाजी की वारदात हुई है। इसमें एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल है, जिसे सहसपुर लोहारा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यहां दो पक्ष में आपसी विवाद के बाद यह वारदात हुई है।
वारदात में तीन लोगों के घायल होने की भी खबर है। घायलों को जिला अस्पताल कवर्धा में भर्ती कराया गया है। देर शाम गांव में पुलिस बल भेजे गए हैं।