अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के बिलासपुर एनएच-130 पर मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार बस से बचने के चक्कर में ट्रक कोयला लोड खड़ी गाड़ी से जा टकराया। हादसे में एक की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। यह हादसा लखनपुर थाना क्षेत्र में हुआ है।
जानकारी के अनुसार ग्राम जजगी में रेड नदी पुल के पास मंगलवार तड़के हादसा हुआ। 112 की टीम ने रेस्क्यू कर घायलों को निकाला। जबकि, एक की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।