Home » करंट की चपेट में वृद्ध महिला मौत
कोरबा छत्तीसगढ़

करंट की चपेट में वृद्ध महिला मौत

कोरबा. जिले के करतला विद्युत वितरण केंद्र अंतर्गत ग्राम गेराव में विद्युत की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। घटना गाँव के बीजोरा खार में यह घटना घटी है मृतका का नाम समारी बाई पति सुंदर सिंह उम्र 75 साल की वृद्ध महिला है। वह नीले रंग की बिजली तार से शव से चिपका हुआ मिली। घटना की जानकारी मिलते है करतला पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है एवं मामले की छानबीन में जुटी है।बताया जा रहा है मृतिका घर से खेत की ओर गई थी।अवैध कनेक्शन करंट की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई घटना बाद में हड़कंप मच गया।

Search

Archives