Home
छत्तीसगढ़

मनेंद्रगढ़:  मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले खडगवा थाना क्षेत्र में नदी के पास छुई की खुदाई कर रहे थे तभी अचानक खुदाई के दौरान मिट्टी धंस गई जिससे 4 लोगों की मौके पर ही मिट्टी में दबने से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार खडगवा थाना क्षेत्र में बंजारीडांड मौहारी पारा के लोहारिया नदी के पास शाम 5-6 बजे मजदूर छुई मिट्टी की खुदाई कर रहे थे। इसी दौरान उपर से मिट्टी भर-भरा कर नीचे गिर गई और पूजा, पिता रन सिंह गोंड निवासी पोंटेडांड, रामसुंदर पिता रामदास, निवासी पोंटेडांड, मनमति पति शिवकुमार गोंड निवासी गड़तर , मीरा बाई पति अमर सिंह निवासी गड़तर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम। टीम जेसीबी से रेस्कूय आपरेशन शुरू किया, और 4 शव मिट्टी के ढेर से निकाले गये। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा दिया गया है। फिलहाल पुलिस घटना स्थल का जायजा लेने के बाद आगे की कार्यवाही कर रही है।

सीएम ने जताया दुख

उधर, घटना को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को पीड़ित परिवारों के हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं।

Search

Archives