Home » मासूम के हत्यारों का नहीं मिला सुराग, खरमोरा के सागौन बाड़ी जंगल में मिली थी लाश, मां लापता
छत्तीसगढ़

मासूम के हत्यारों का नहीं मिला सुराग, खरमोरा के सागौन बाड़ी जंगल में मिली थी लाश, मां लापता

कोरबा। ढाई साल के मासूम की लाश खरमोरा स्थित सागौन बाड़ी जंगल में मिली थी। उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई। शव को जलाने की भी कोशिश की गई। हत्या के तीन दिन बाद भी पुलिस को हत्यारे की सुराग नही मिल सका है। आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है।

बीते दिनों खरमोरा सागौन बाड़ी में ढाई साल के अबोध शिव चौहान की लाश मिली थी। इस घटना को तीन दिन गुजर जाने के बाद भी मामले में पुलिस अब तक कुछ खास सुराग नहीं ढूंढ सकी है। बच्चे की गला रेतकर हत्या की गई थी। प्राइवेट पार्ट को जलाने की कोशिश की गई थी। शिव की हत्या को लेकर उसकी मां मालती चौहान पर संदेह जताया जा रहा है, जो वारदात के बाद से ही गायब है। मालती की तलाश में पुलिस की अलग अलग टीमें लगी हुई हैं। उसके घर के आसपास पुलिस की टीम तैनात है। गांव के लोगों और मालती के परिजनों के घर पर छापामार कार्यवाही की जा रही है। शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।

कयास लगाया जा रहा है कि मालती को हिरासत में लेने के बाद ही रहस्य से पर्दा उठ सकता है। जिले के सभी थाना-चौकी को भी अलर्ट कर दिया गया है। उधर ग्रामीणों का कहना है कि मालती चौहान पति गणेश चौहान की दो बेटी और दो बेटा थे। शिवा चौहान सबसे छोटा था। मालती सबसे छोटे बेटे से बेहद प्यार करती थी। उसे वह अपने साथ लेकर ही दिनभर घूमती थी। वारदात से पहले का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें मालती चौहान बच्चे को लेकर जाती हुई दिखाई दे रही है। पुलिस उसे तलाशने जंगल और आसपास गांव में मुनादी कर रही है।

Search

Archives