सुकमा। जिले के थाना जगरगुंडा के ग्राम तारलागुड़ा के उपसरपंच को नक्सलियों ने घर के बाहर बुलाकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद नक्सली फरार हो गए। घटना की जानकारी लगते ही गांव में दहशत का माहौल है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच शव को पीएम के लिए भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि उपसरपंच मुचाकी रामा निवासी ग्राम बेनपल्ली की सोमवार की शाम को अज्ञात नक्सलियों द्वारा हत्या किए जाने की सूचना मिली। जिस पर तत्काल पुलिस टीम ग्राम बेनापाल्ली रवाना की गई। वहीं मृतक के शव को सुरक्षित घर से निकालते हुए पीएम के लिए भेजा गया था। पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर सर्चिंग भी की गई।
प्रारंभिक पतासाजी के अनुसार, सोमवार की शाम को नक्सलियों ने घर से बाहर बुलाकर उपसरपंच की हत्या कर दी। थाना जगरगुण्डा पुलिस द्वारा इस घटना पर जांच कार्रवाई की जा रही है।