Home » नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में उप सरपंच की जनअदालत लगाकर कर दी हत्या
छत्तीसगढ़ रायपुर

नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में उप सरपंच की जनअदालत लगाकर कर दी हत्या

कांकेर.नक्सलियों ने कांकेर क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया. एक जगह पुलिस मुखबिरी के आरोप में उप सरपंच की जनअदालत लगाकर हत्या कर दी, वहीं दूसरी ओर पक्की सड़क को काटने के साथ मोबाइल टॉवर को आग लगा दी.

नक्सलियों का 2 दिसंबर से पीएलजीए सप्ताह शुरू हो रहा है. इसके पहले उन्होंने कांकेर जिला के छोटे बेठिया और बांदे थाना क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया.

पुलिस मुखबिरी का आरोप में कंदाड़ी गांव के उप सरपंच उपसरपंच रामसू कचलामी की जन अदालत लगाकर हत्या कर दी. नक्सलियों ने बाकायदा पर्चा जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ली.

Search

Archives