Home » नक्सलियों ने किया आईईडी विस्फोट, जवानों ने तलाशी अभियान किया तेज
छत्तीसगढ़

नक्सलियों ने किया आईईडी विस्फोट, जवानों ने तलाशी अभियान किया तेज

नारायणपुर।  नक्सलियों ने गुरुवार को अबूझमाड़ में एक आईईडी (IED) विस्फोट किया। विस्फोट के कारण धूल एक अधिकारी व जवान के आंखों में चला गया।  इसके बाद उन्हें उपचार के लिए ऑपरेशन क्षेत्र से बाहर निकाला गया। आईईडी विस्फोट में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।

नारायणपुर पुलिस के अनुसार विस्फोट में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है। सुरक्षाबलों ने हमले के लिए जिम्मेदार उग्रवादियों का पता लगाने के लिए इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। वहीं, पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ में बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर वन क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 18 नक्सलियों को मार गिराया। वहीं, कांकर में मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए हैं। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड के एक जवान बलिदान हो गया।

गंगालूर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर मुठभेड़ और तलाशी अभियान जारी रहने के दौरान सुरक्षाबलों ने हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।

Search

Archives