Home » नेशनल हाईवे के लुटेरे को बेमेतरा पुलिस ने पकड़ा
छत्तीसगढ़ रायपुर

नेशनल हाईवे के लुटेरे को बेमेतरा पुलिस ने पकड़ा

बेमेतरा। बेमेतरा पुलिस ने नेशनल हाइवे में लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया अपने पति के साथ बाईक से अपने घर बिलासपुर जा रही थी। इसी दौरान दोपहर 01 बजे बाइक सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उनका रास्ता रोक लिया। तीनों ने एक सोना का मंगलसूत्र, एक जोड़ी सोने का टाप्स, एक जोडी चांदी का पायल एवं नगद रकम 7 हजार रुपये कुल जुमला 57,000 रुपये लूटकर भाग निकले। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना नांदघाट में अपराध क्रमांक 63/2023 धारा 392,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों ने लूट के बाद बिलासपुर में भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद चार लोग रायपुर पहुंचे तथा रायपुर में अपने एक साथी को छोडकर संदिग्ध अवस्था में घुमते पाए गए। थाना पुरानी बस्ती रायपुर द्वारा नियमित गश्त के दौरान तीनों के विरूद्ध धारा 41 (1-4) जाफौ, 379, 34 भादवि. के तहत कार्यवाही कर जेल भेजा गया था। विवेचना के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिससे लूट के जेवर बरामद किया गया। पूछताछ में विस्तृत जानकारी आरोपी के द्वारा दी गई।सभी आरोपियो के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही की जा रही है।

Search

Archives