Home » नींद की झपकी और हादसा : अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार ट्रेलर, ड्राइवर घायल
छत्तीसगढ़

नींद की झपकी और हादसा : अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार ट्रेलर, ड्राइवर घायल

रायपुर। राजधानी रायपुर में लगातार दुर्घटना के मामले बढ़ते जा रह है । इसी बीच सुबह 5 बजे तेज़ रफ़्तार ट्रेलर वाहन अनियंत्रित होकर रिंग रोड अशोका मिलेनियम के पास डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में ड्राइवर को मामूली चोट आई है। घटना न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की है।

बताया जा रहा है ट्रेलर में बिजली ट्रांसफार्मर लोड किया गया था। पुणे से कोलकाता ट्रांफार्मर लेकर जा रहा था। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे फिर रेस्क्यू कर ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Search

Archives