Home » अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी: अवैध संबंध बनी वजह, चौकीदार की फार्महाउस में मिली थी जली लाश
छत्तीसगढ़

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी: अवैध संबंध बनी वजह, चौकीदार की फार्महाउस में मिली थी जली लाश

बिलासपुर। जिले के कोटा थाना क्षेत्र में ओंकार फार्म हाउस के अंदर चौकीदार रामफल यादव पिता स्व. लखन यादव 48 वर्ष निवासी बेलटफकरी की लाश चारपाई में जली अवस्था में मिली थी। सूचना पर थाना प्रभारी व राजपत्रित अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे थे। प्रथम दृष्टया हत्या प्रतीत हो रहा था। पुलिस ने धारा 302 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध किया था।

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा मामले को गंभीरता से लिया गया और मामले को जल्द सुलझाने के निर्देश दिए। पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान लगातार घटनास्थल गांव में कैंप लगाया गया। सैकड़ों लोगों से पूछताछ की गई। गांव में रहने वाले संदिग्ध लोगों के संबंध में ग्रामीणों से पूछताछ की गई। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। घटनास्थल के टावर डंप, संदिग्ध लोगों के कॉल डिटेल भी खंगाले गए। इसी दौरान पड़ोसी भगेला केंवट से भी पूछताछ की गई, जिसमें वह गोलमोल जवाब देने लगा। मुखबीर की सूचना के आधार पर भी उसकी एक्टिविटी संदिग्ध लग रही थी। संदेही भगेला केंवट निवासी घोघाडीह से कड़ी पूछताछ की गई। उसने बताया कि पत्नी के साथ चरित्र पर शंका पर रामफल यादव की लोहे की गडासर से गले में वारकर हत्या कर दिया। साक्ष्य छिपाने के लिए डीजल डालकर शरीर को जला दिया। हत्या में प्रयुक्त गडासर, बनियान, डीजल का डब्ब्बा जप्त किया गया है। आरोपी भगेला केंवट पिता स्व बहोरन केंवट 59 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। मामले को सुलझाने में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा नूपुर उपाध्याय, थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोटा रजनीश सिंह, एसीसीयु निरीक्षक राजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक देवमुन पुहुप, आर तरूण केसरवानी, वीरेंद्र गंधर्व, थाना कोटा से प्रआर रविंद्र मिश्रा, आरक्षक भोप साहू, खेमंत पाल का सराहनीय योगदान रहा।

Search

Archives