Home » मानसून फिर हुआ सक्रिय, प्रदेश के कई स्थानों पर आज भी हो सकती है गरज-चमक के साथ तेज बारिश
छत्तीसगढ़

मानसून फिर हुआ सक्रिय, प्रदेश के कई स्थानों पर आज भी हो सकती है गरज-चमक के साथ तेज बारिश

रायपुर। प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में पिछले दो दिनों से झमाझम बारिश हुई है। रायपुर में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। यहां बीते दिनों सोमवार को देर शाम गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ी।

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश के साथ ही कई इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है। प्रदेश में बीते दो-तीन दिनों से बारिश हो रही है। इससे मौसम सुहावना हो गया है और अधिकतम तापमान में गिरावट भी हो रही है। आने वाले कुछ दिनों तक ऐसे ही मौसम रहने की संभावना है।

0 अगले 24 घंटे का हाल

मानसून द्रोणिका पश्चिमी छोर हिमालय की तराई में बना हुआ है जबकि पूर्वी छोर गोरखपुर, पटना, हाजिरबाग, बांकुरा, दीघा और इसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर मध्य-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक मध्य समुद्र तल पर स्थित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवती परिसंचरण उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है। इसके प्रभाव से अगली 24 घंटे में उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।

Search

Archives