Home » महापौर मीनल चौबे के बेटे का सड़क पर केक काटते वीडियो वायरल, एसपी बोले हो सकती है जेल
छत्तीसगढ़

महापौर मीनल चौबे के बेटे का सड़क पर केक काटते वीडियो वायरल, एसपी बोले हो सकती है जेल

रायपुर। महापौर मीनल चौबे के बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह सड़क पर केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो राजधानी की सड़कों पर आतिशबाजी करते हुए उनके जन्मदिन मनाने के दौरान का है। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, उसे लेकर विवाद खड़ा हो गया।

बता दें, कुछ दिन पहले ही युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पर सड़क पर केक काटने और नियमों की अवहेलना करने पर कार्रवाई की गई थी। इसके बाद कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया था।

रायपुर में सड़क पर केक काटने को लेकर एसपी और कलेक्टर ने एक संयुक्त अपील की है। कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, वहीं, एसएसपी ने चेतावनी दी है कि सड़क पर केक काटने पर सख्त कार्रवाई हो सकती है और यह जेल की सजा का कारण बन सकता है। एसएसपी और कलेक्टर दोनों ने राजधानी वासियों से अपील की है कि वे सड़क पर इस तरह की गतिविधियों से बचें और सुरक्षित तरीके से अपने उत्सव मनाएं।

देखें वीडियोः-

Search

Archives