Home » शादीशुदा युवक को हुआ एकतरफा प्यार, युवती से विवाद होने पर युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, गंभीर अवस्था में अंबिकापुर रेफर
छत्तीसगढ़ रायपुर

शादीशुदा युवक को हुआ एकतरफा प्यार, युवती से विवाद होने पर युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, गंभीर अवस्था में अंबिकापुर रेफर

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले लोदाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पोर्टेंगा में एकतरफा प्यार में पड़कर एक युवक ने अपने उपर पेट्रोल छिडकर आग लगा लिया। युवक को गंभीर अवस्था मे सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बगीचा में भर्ती कराया गया था, जहां से अम्बिकापुर रिफर किया जा रहा है।
इस संबंध में बगीचा पुलिस के मुताबिक अस्पताल में ईलाज करा रहा युवक लोदाम थाना क्षेत्र के पोर्टेंगा का रहने वाला है। युवक बगीचा थाना क्षेत्र के रहने वाली एक युवती से अक्सर फोन पर बातचीत करते रहता था। फोन पर बात करने के दौरान युवक को युवती से एकतरफा प्यार हो गया, लेकिन युवती को जब पता चला कि युवक शादीशुदा है तो उसने उससे बातचीत करना बंद कर दिया। युवती के इस व्यवहार से नाराज युवक शनिवार को युवती के घर पहुंचा। दोनो के बीच विवाद होने लगा। इसी दौरान तैश में आकर युवक ने खुद के उपर पेट्रोल छिडककर आत्महत्या करने की कोशिश करने लगा। युवक आग की चपेट में आ गया। किसी तरह आग बुझाकर उसे बगीचा अस्पताल लाया गया। स्थिति गम्भीर होने पर युवक को अम्बिकापुर रेफर किया गया है।

Search

Archives