Home » नक्सलियों ने भाजपा नेता सागर साहू को मारने की ली जिम्मेदारी
छत्तीसगढ़

नक्सलियों ने भाजपा नेता सागर साहू को मारने की ली जिम्मेदारी

सरपंच एवं अन्य एक व्यक्ति को जान से मारने की दी धमकी
नारायणपुर
. नक्सलियों ने ओरछा मार्ग पर पर्चा जारी कर भाजपा नेता सागर साहू को मारने की जिम्मेदारी ली है. सूत्रों के मुताबिक, पर्चे में नक्सलियों ने माइंस की दलाली बंद करने का जिक्र करते हुए छोटे डोंगर सरपंच एवं अन्य एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी का भी जिक्र किया है. यह मामला ओरछा थाना क्षेत्र का है. इस मामले में नारायणपुर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने कहा, नक्सली पर्चा मिला है, जिसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद सही जानकारी दी जाएगी. आपको बता दें कि बीते दिनों नारायणपुर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या की थी. बाइक पर सवार होकर 2 नक्सली उनके घर पहुंचे थे, जिन्होंने पहले दरवाजा खटखटाया. सागर ने जब गेट खोला तो उन पर एके-47 से 2 गोलियां दाग दी. वारदात को अंजाम देने के बाद माओवादी बाइक से जंगल की तरफ भाग निकले. पत्नी और बच्चों की चीख सुनकर मोहल्ले के लोग पहुंचे, जिन्होंने वारदात की जानकारी पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि सागर साहू भाजपा के जिला उपाध्यक्ष होने के साथ-साथ वे ठेकेदारी का काम भी करते थे. इलाके में ही प्राइवेट मकान बनाने का ठेका लेते थे. इस वारदात के बाद सागर साहू की पत्नी और बच्चे काफी दहशत में हैं.

Search

Archives