कोरबा। कोहड़िया मुख्य मार्ग में साहू मोहल्ले के पास वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का मेन पाइप फट गया, जिससे लगभग 20 से 25 फीट ऊपर पानी का फुहारा फेंकने लगा। सड़क किनारे से गुजरे पाइप लाइन से पानी मुख्य मार्ग में बहने लगा। फुहारे की आवाज से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पाइप फटने के कारण पानी सड़क पर बहने लगा है। लोगों को मुख्य मार्ग से आवाजाही बंद करना पड़ गया, वहीं दूसरी ओर सड़क से लोग आवाजही कर रहे थे।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि अचानक पाइप लाइन फटने से यह स्थिति निर्मित हुई है, कही न कही मेंटेनेंस के अभाव में पाइप लाइन फटने की घटना सामने आई है। मरम्मत करने की सूचना दी गई थी, लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया गया, जिसके चलते यह स्थिति निर्मित हुई।