बीजापुर। पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्या की घटना में शामिल फरार मुख्य आरोपी को बीती रात एसआईटी की टीम ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अब तक चार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, पुलिस की पूछताछ जारी है।
वहीं पत्रकार मुकेश चंद्राकर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई है। रिपोर्ट में दिल दहलाने वाला खुलासा हुआ है। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या बर्बरता पूर्वक की गई थी। आरोपी ने बेरहमी से घटना को अंजाम दिया था। उसे खौफनाक तरीके से मौत की नींद सुला दिया गया था। मुकेश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि लीवर चार टुकड़ों में बंटा मिला, उसकी पांच पसलियां और गर्दन की हड्डी टूटी मिली है। इसके अलावा हाथ की हड्डी दो टुकड़ों में टूटी थी। हार्ट पूरी तरह से फटा मिला है। सिर पर भी चोट के 15 गंभीर निशान पाए गए हैं। मुकेश चंद्राकर का मर्डर कर आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर ने सेप्टिंक टैंक में डाल दिया था।