बिलासपुर। डॉक्टर के घर से हीरे जड़ित सोने के कंगन की चोरी कर बेचने के मामले में तारबाहर पुलिस ने घर की नौकरानी सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जेवर को गिरवी रखने और बेचने के लिए सौदा भी कर लिया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार 19 मार्च को प्रार्थिया डॉ रिया माखीजा मित्र विहार कालोनी तारबाहर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 9 जनवरी 25 से 12 जनवरी 25 के मध्य प्रार्थिया किसी कार्य से बाहर गई थी। उनके घर काम करने वाली सरजू बगीचा निवासी नौकरानी हेमा ध्रुव उर्फ खुशी ने आलमारी के दराज में रखे दो नग हीरे जड़ित सोने का कंगन कीमत 300520 रूपए की चोरी कर ली है। मामले में तारबाहर पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि उक्त चोरी के कंगन को डॉ रिया माखीजा के कमरे से चोरी कर नौकरानी ने पास में रहने वाली करूणा राजपूत एवं प्रीति राजपूत को एक-एक नग हीरा जड़ित सोने का कंगन गिरवी रखने या बेचने के लिए दिया था। करूणा राजपूत ने एक कंगन सदर बाजार स्थित संतोषी ज्वेलर्स के पास 65000 में गिरवी रखा, वहीं प्रीति राजपूत ने एक कंगन राजकुमार जैन मुंगेली को 40 हजार रूपए में बेच दिया।
इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी सरजू बगीचा निवासी हेमा धु्रव सहित गहने खरीदने और बेचने वाले सरजू बगीचा निवासी करूणा राजपूत, प्रीति सिंह राजपूत, मुंगेली निवासी मयंक कोटडिया, दयालबंद निवासी विजय कुमार गांधी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उनके कब्जे से चोरी के कंगन को पुलिस ने जप्त कर लिया है। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णचंद सिदार, उपनिरीक्षक रामनरेश यादव, सउनि उमेश उपाध्याय, सउनि संजय शर्मा, आर महेन्द्र सोनकर, भागीरथी गेंदले, मआर संतोषी पाटनवार का विशेष योगदान रहा।