Home » तालाब में छुपाकर रखा था महुआ लाहन, बाहर निकालकर किया नष्टीकरण, अवैध शराब बिक्री पर पुलिस व आबकारी विभाग की कार्रवाई
छत्तीसगढ़ जांजगीर-चांपा

तालाब में छुपाकर रखा था महुआ लाहन, बाहर निकालकर किया नष्टीकरण, अवैध शराब बिक्री पर पुलिस व आबकारी विभाग की कार्रवाई

 जांजगीर-चांपा। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री की सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की है। अवैध शराब करने वालों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से विगत 27 मार्च 2023 को यदुमणि सिदार, अनु. अधिकारी पुलिस चाम्पा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। जिला पुलिस बल एवं आबकारी विभाग की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए विभिन्न स्थानों में बड़ी मात्रा में अवैध शराब जप्त किया गया है।पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम कटोद में अवैध महुआ शराब की बिक्री की जा रही है। पुलिस ने थाना नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम कटोद में दबिश दी, जहां सुनील नामक अवैध शराब विक्रेता से 40 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। इसी तरह थाना शिवरीनारायण क्षेत्र में दबिश देकर दीपक यादव से 7.2 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। आरोपियों के विरुद्ध 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। थाना शिवरीनारायण क्षेत्र के लोहर्सी डेरा में अवैध शराब होने की सूचना प्राप्त होने पर संयुक्त टीम द्वारा दबिश दिया गया, जहां से 120 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया एवं पामगढ़ थाना क्षेत्र कमरीद डेरा में दबिश देकर 230 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया। क्षेत्र में एक स्थान पर 4000 किलोग्राम महुआ लाहन को बोरी में भरकर तालाब में छुपाया गया था, जिसे बाहर निकालकर विधिवत मौके पर नष्टीकरण किया गया एवं बर्तन भी जप्त किया गया। विशेष अभियान के दौरान संयुक्त टीम द्वारा कुल 397.2 लीटर शराब बरामद किया गया।  इस विशेष अभियान में यदुमणि सिदार, निरीक्षक विवेक पांडेय, उप निरीक्षक सनत मात्रे, आबकारी विभाग के डीके. प्रजापति, महेश राठौर, गौरव दुबे एवं पुलिस विभाग तथा आबकारी विभाग के अन्य अधिकारी- कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Search

Archives