कोरबा। बरपाली क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या विगत एक माह से बनी हुई है। क्षेत्र के लोगों ने सरपंच बरपाली सुमित्रा बाई बिंझवार के नेतृत्व में सब स्टेशन घेराव की चेतावनी दी है।
क्षेत्र के लोगों ने सहायक अभियंता बरपाली के नाम संयुक्त हस्ताक्षरित पत्र प्रेषित कर शिकायत का शीघ्र निराकरण करने की मांग रखी है। शिकायती पत्र में उल्लेख है कि बरपाली क्षेत्र में आशीष कलेक्शन से तहसील के बीच मोहल्ले में विगत एक माह से लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। इसकी सूचना सब स्टेशन बरपाली में ऑफलाईन एवं ऑनलाईन दी गई है। साथ ही जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने का निवेदन किया गया है। इसके बावजूद अब तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है। इस संबंध में सब स्टेशन के एक कर्मचारी ने बताया कि इस लाईन का केबल खराब हो चुका है। जिसकी वजह से समस्या उत्पन्न हुई है। अधिकारियों के निर्देश पर सुधार कार्य किया जाएगा।
इधर क्षेत्र के लोगों का कहना है कि लो वोल्टेज की वजह से बिजली से चलने वाले उपकरण बेकार साबित हो रहे हैं। वर्तमान में बारिश का मौसम चल रहा है। ऐसे में मच्छर पनपने लगे हैं। दिन भर दैनिक कार्य के बाद रात की नींद हराम हो गई है। रात में जहरीले जीव जंतुओं का भय बना हुआ है। बिजली कर्मचारियों के उदासीन रवैये का खामियाजा क्षेत्र के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों ने समस्या का शीघ्र निराकरण नहीं होने पर सब स्टेशन बरपाली का घेराव करने की चेतावनी दी है।
शिकायत करने वाले मोहल्लेवासियों में कन्हैया यादव, राजेन्द्र कुमार यादव, विरेन्द्र निर्मलकर, प्रदीप सरकार कुश पात्रे, जगजीवन कैवर्त, मोतीराम कंवर, भुवन उरांव, संतोष यादव, संतोश पाटनवार, सेवक कौशिक, नरेन्द्र कुमार, सुचीत रंजन, राधा बरेठ, तमन्ना सिदार, अनिल श्रीवास, मोहन यादव, देवेन्द्र कुमार साहू, पुष्पेन्द्र जांगड़े, जयसिंह कंवर, सुसना वायलेट, अमन, शंकर निर्मलकर, अंजु यादव, अनुकृति सिदार शामिल हैं।