Home » एनटीपीसी कर्मचारी के सूने मकान का टूटा ताला… नगदी सहित लाखों के जेवर की हुई चोरी
छत्तीसगढ़

एनटीपीसी कर्मचारी के सूने मकान का टूटा ताला… नगदी सहित लाखों के जेवर की हुई चोरी

मस्तूरी। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गतौरा के कंकालिन पारा निवासी योगेश कुमार बर्मन एनटीपीसी सीपत में टीईसी के पद पर कार्यरत है। जो बीते 26 दिसंबर को परिवार सहित घर में ताला लगाकर अपने ससुराल परसदा चले गए थे। इसी बीच 28 दिसंबर को प्रार्थी के छोटे भाई ने उन्हें जानकारी दी कि उनके घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और घर खुला हुआ है। जिस पर प्रार्थी तत्काल परिवार सहित घर पहुंचे। देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। गैरेज के पास पिल्हर में रखा हुआ था। घर के अंदर जाकर देखा तो तीनों बेडरूम का दरवाजा खुला हुआ था। घर का पूरा सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था। किचन के बगल के बेडरूम मेंं रखी आलमारी को खोलकर अंदर के लाकर को तोड़कर कोई अज्ञात व्यक्ति लॉकर में रखे सोने का हार 25 ग्राम, सोने का झुमका 25 ग्राम, सोने का मंगलसूत्र 10 ग्राम, चांदी का पायल 8 नग, चांदी का करधन एक नग, बिछिया दो नग पुरानी इस्तेमाली तथा नगदी 50 हजार कुल 152000 रूपए गायब थे। इसकी शिकायत उन्होंने मस्तूरी थाने पहुंचकर दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 305, 331 भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Search

Archives