बिलासपुर। पुरानी रंजिश को लेकर घर के सामने मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थी का आरोप है कि आरोपी ने हंसिए से उनके परिवार के उपर हमला किया है।
मामले में सेमरताल निवासी शुभम सूर्यवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 मार्च की दोपहर 2 बजे वह घर में था। गांव का ही रहने वाला करन सूर्यवंशी घर के सामने पहुंचा और पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज करने लगा। मना करने पर आरोपी ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। बीच बचाव के लिए पहुंची कुसुम सूर्यवंशी के साथ गाली गलौच कर हंसिया से हमला कर दिया। प्रार्थी की मां के बांये हाथ की उंगली में चोट आई है। प्रार्थी का दाया हाथ की छोटी उंगली में चोट पहुंची है। कोनी पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।