Home » जोंधरा हादसा : महिला के बाद दो बच्चों की भी हुई मौत… ट्रेलर ने बाइक को लिया था चपेट में
छत्तीसगढ़

जोंधरा हादसा : महिला के बाद दो बच्चों की भी हुई मौत… ट्रेलर ने बाइक को लिया था चपेट में

पचपेड़ी। सोमवार को जोंधरा में एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार 4 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया था, जिसमें बाइक सवार महिला मल्लिका बाई 37 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं बाइक चला रहे पंकज पैकरा 18 वर्ष, विवान 4 वर्ष और युवराज गंभीर रूप् से घायल हो गए थे। घटना के बाद पहुंची पचपेड़ी पुलिस ने गंभीर रूप से घायलों को मस्तूरी स्वस्थ्य केंद्र पहुंचाया था, जहां से सभी को सिम्स रेफर किया गया था। लेकिन हालत में कोई सुधार न होने पर पंकज को अपोलो में भर्ती कराया गया था, वहीं विवान को रायपुर मेकाहारा में भर्ती कराया गया था। जहां दोनों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस भयानक हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। चौथे युवराज पटेल की अस्पताल में गंभीर स्थिति बनी हुई है।

Search

Archives