Home » IED ब्लास्ट होने से जवान घायल
छत्तीसगढ़

IED ब्लास्ट होने से जवान घायल

बीजापुर- क्षेत्र में लगातार नक्सली हमले की खबर आती रहती है, जिससे वहां के लोग भयभीत रहते हैं। आज फिर एक जवान नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी के ब्लास्ट हो जाने से घायल हो गया. घायल जवान को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस के मुताबिक, आज सुबह थाना नेलसनार से पुलिस बल एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी, जो बांगापाल से 3 किमी दूर डॉमिनेशन के दौरान एक आईईडी मार्ग में सुरक्षा बल ने डिटेक्ट किया. आईईडी निष्क्रिय करने के दौरान एक जवान चपेट में आ गया. घायल जवान का नाम सीताराम कुड़ियम है. घायल जवान को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दंतेवाड़ा जिला अस्पताल रवाना किया गया.

Search

Archives