Home » जशपुर के प्रशांत का आईपीएल में चयन, क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर
छत्तीसगढ़ जसपुर

जशपुर के प्रशांत का आईपीएल में चयन, क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर

जशपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे सुदूर और आखिरी सीमा पर बसे जशपुर के लिए सबसे बड़ी खबर है। जिले के छोटे से गांव तपकरा के एक छात्र का सलेक्शन आईपीएल में हुआ है, जिस छात्र का आईपीएल क्रिकेट प्लेयर के तौर पर चयन हुआ है उसका नाम प्रशांत साय पैंकरा है। सपोर्टिंग प्लेयर के तौर पर आईपीएल मुंबई इंडियन टीम में सलेक्शन के बाद सोशल मीडिया में प्रशांत को बधाई देने वालों की होड़ मच गई है। क्रिकेट प्रेमी और युवा वर्ग प्रशांत को बधाई देते हुए जशपुर जिला और खासकर नागलोक के लिए बड़े ही गौरव का क्षण मान रहे हैं। आपको बता दें कि प्रशांत तपकरा का रहने वाला है और इनके पिता परमेश्वर साय पैंकरा जनपद पंचायत फरसाबहार में गवर्मेंट एम्प्लॉय हैं और मां अनुजा पैंकरा भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हैं।

Search

Archives