Home » घरेलू विवाद में हस्तक्षेप करना चाचा को पड़ा भारी, भतीजे ने लाठी से किया हमला, अस्पताल दाखिल
छत्तीसगढ़

घरेलू विवाद में हस्तक्षेप करना चाचा को पड़ा भारी, भतीजे ने लाठी से किया हमला, अस्पताल दाखिल

कोरबा। घरेलू विवाद में हस्तक्षेप करना चाचा को भारी पड़ गया। भतीजे ने लाठी डंडे से प्रहार कर दिया। मामले की शिकायत कोरबी चौकी में की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 296, 351 (2), 515 बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है। पीड़ित को पोड़ी उपरोड़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

कोरबी चौकी के हेड कांस्टेबल मोहन साहू ने बताया कि तनेरा में रहने वाला तेजूराम लकड़ा को मामले में आरोपी है। 4 जुलाई को वह अपनी पत्नी और बेटी से विवाद करने के साथ मारपीट कर रहा था। इसी दौरान चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर नजदीक में रहने वाला चाचा उदल उरांव वहां पहुंचा और इस तरह की हरकत करने से भतीजे को मना किया। इस पर वह और उत्तेजित हो गया। घर में रखा डंडा उठाकर उसने चाचा पर हमला कर दिया। उसके सिर व अन्य हिस्सों में चोटें आई है। अन्य परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी जिसके बाद पीड़ित को अस्पताल भिजवाया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ अगली कार्रवाई की जा रही है।

Search

Archives