बिलासपुर। थाना सरकंडा क्षेत्र के नूतन चौक में एक युवक पर पुरानी रंजिश के चलते कैंची से हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी अतुल यादव के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी हर्ष जायसवाल नूतन चौक में पान ठेला संचालित करता है। 22 मार्च की शाम करीब 7 बजे वह अपने दोस्त जय भोसले की दुकान से बीड़ी लेने गया था, जहां उसकी मुलाकात आरोपी अतुल यादव से हुई। पूर्व में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसे लेकर अतुल ने हर्ष को अपने पिता से दोबारा बात करने को कहा। लेकिन हर्ष ने यह कहकर इंकार कर दिया कि वह पहले ही बात कर चुका है। इसी बात पर अतुल यादव नाराज हो गया और हर्ष के साथ गाली गलौज करने लगा। हर्ष ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी देते हुए अपने पास रखी कैंची से उस पर हमला कर दिया। हमले से हर्ष के माथे, दोनों गाल और पेट के पास गंभीर चोट आई है। घटना के बाद हर्ष को इलाज के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सरकंडा थाना पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराया। पुंलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।