बिलासपुर। ऑनलाइन ट्रेडिंग मुनाफे का लालच देकर अज्ञात साइबर अपराधियों ने रेलवे के सहायक कार्यपालन अभियंता (ट्रैक मशीन) अनिल एक्का से 31.36 लाख रूपए की ठगी कर ली। अनिल एक्क, निवासी रेलवे कॉलोनी, बिलासपुर ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
प्रार्थी ने बताया कि 25 अगस्त 2024 से 23 जनवरी 2025 के बीच व्हाट्सएप के माध्यम से मिस अनन्या स्मिथ नाम की महिला ने उनसे संपर्क किया। उसने मोतीलाल ओसवाल इंस्टीट्यूसनल अकाउंट मोला नामक ट्रेडिंग अकाउंट खोलने का लालच दिया और एक व्हाट्सएप में जोड़ा। जिसमें 260 से अधिक लोग शामिल थे। ग्रुप में खुद को मोतीलाल ओसवाल कंपनी को चेयरमेन बताने वाले रामदेव अग्रवाल हर शाम ट्रेडिंग टिप्स देते थे। फर्जी कस्टमर केयर अधिकारियों के जरिए अनिल एक्का से अलग-अलग खातों में 31.36 लाख रूप्ए जमा कराए गए। जब उन्होंने अपने पैसे वापस लेने की कोशिश की तो ऐप बंद हो गया और अकाउंट एक्सेस नहीं मिला। अनिल एक्का ने बताया कि उन्होंने बैंक लोन, दोस्तों से उधारी और खुद को बचत से यह रकम जमा की थी। साइबर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 3(5), 318(4) भादवि के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।