सरगुजा – जहां एक तरफ होली के दिन सभी होली की त्यौहार मनाने में मशगूल थे वहीं एक परिवार जहां पति-पत्नि के बीच घरेलू विवाद चल रहा था, विवाद इतना बढ़ा कि पहले पत्नी ने घर के कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । उसके कुछ देर बाद भी पति ने फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। दोनों के फांसी लगाने के क्षेत्र का माहौल गमगीन हो गया।
जानकारी के अनुसार उदयपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम चकेरी निवासी सुरेंद्र शाह 35 वर्ष अपनी पत्नी दीपा (30) अपने 4 बच्चों के साथ गांव में ही निवासरत था। घर में होली की त्यौहार मनाने की तैयारी चल रही थी पत्नि ने सभी तरह के पकवान बनाए थे और बच्चे घर के बाहर होली खेलने में मशगूल थे तभी पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। थोड़ी देर बाद दीपा ने गुस्से में घर के कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। काफी समय तक जब कमरा का दरवाजा नहीं खुला तो अनहोनी होने की आशंका पर पति ने दरवाजा तोड़ा, घर के अंदर का दृश्य देखकर वह हतप्रभ रह गया और परिजनों को इसकी सूचना दी । परिजनों के वहां आने के कुछ देर बाद सुरेंद्र ने दूसरे कमरे में जाकर फांसी लगा ली । दोनों पति-पत्नि के फांसी लगाने से क्षेत्र का माहौल काफी गमगीन हो गया है । परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी । पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल दोनों के शव को फांसी से उतारने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
