Home » भीषण हादसा: दो ट्रकों के बीच टक्कर, चालक केबिन में फंसा, नेशनल हाईवे 30 पर लगा जाम
छत्तीसगढ़

भीषण हादसा: दो ट्रकों के बीच टक्कर, चालक केबिन में फंसा, नेशनल हाईवे 30 पर लगा जाम

कोंडागांव। कोण्डागांव के मसोरा टोल नाका से कुछ दूर जैतपुरी और लंजोड़ा के बीच नेशनल हाईवे 30 पर दो ट्रकों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद मार्ग में जाम लग गया। बताया जा रहा है कि जगदलपुर की ओर से रायपुर की ओर जा रही एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस ट्रक के पलटने से पीछे से आ रही ट्रक सड़क़ किनारे खड़ा था, जिस पर पीछे से आ रही तीसरी ट्रक जा घुसी। लगातार तीन ट्रकों के दुर्घटना ग्रस्त होने से हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। तीसरे ट्रक का ड्राइवर बुरी तरह से ट्रक में फंस गया था।

कोण्डागांव रायपुर मार्ग पर 20 जनवरी की देर शाम रायपुर की ओर जा रही एक आयरन क्राफ्ट लोड ट्रक अनियंत्रित होकर बीच सडक़ पर पलट गया था। इस घटना के चलते पीछे से आ रही दूसरी ट्रक सड़क़ किनारे खड़ी थी, जिस पर पीछे से आ रही तीसरी ट्रक जा भिड़ी। घटना के बाद तीसरी ट्रक का ड्राइवर ट्रक में ही बुरी तरह से फंसा हुआ है, जिसे मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस, यातायात पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से निकलने की कोशिश की जा रही है। इधर, ट्रक के पलटने के कारण हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। जिसे पुलिस के द्वारा व्यवस्थित किया जाने की कोशिश की जा रही है।

Search

Archives