Home » तेज रफ्तार का कहर- स्कोर्पियो डिवाइडर से टकराकर पलटी, घायलों को भेजा गया सिम्स
छत्तीसगढ़

तेज रफ्तार का कहर- स्कोर्पियो डिवाइडर से टकराकर पलटी, घायलों को भेजा गया सिम्स

बिलासपुर। जिले में बड़ा हादसा हुआ है। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर पलट गई। घटना में स्कोर्पियो के चालक और वाहन में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घायलों को इलाज के लिए सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि, रिंग-2 में नर्मदा नगर चौक के पास ये भीषण हादसा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, नेहरू नगर से रिंग रोड 2 की स्कोर्पियो सवार जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ। अब तक स्कोर्पियो चालक व उसमें सवार लोगों की पहचान नहीं हो सकी है। घटना की जानकारी पर सिविल लाइन पुलिस जांच में जुट गई है।

Search

Archives