Home » नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाकर भगा ले गया अपने साथ, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
छत्तीसगढ़

नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाकर भगा ले गया अपने साथ, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

रायगढ़। शादी का झांसा देकर नाबालिग को घर से भगा ले जाने वाले आरोपी को छाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार छाल थाना क्षेत्र अंतर्गत निवास करने वाली नाबालिग के परिजनों ने 8 अप्रैल को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी पुत्री घर से अचानक लापता हो गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर नाबालिग की खोजबीन शुरू की। इसी दौरान पुलिस जांच में पता चला कि नागेश्वर चंद्रा के साथ नाबालिग देखी गई है। पुलिस ने बड़े गंतुली निवासी नागेश्वर चंद्रा की कुंडली खंगालकर आरोपी तक पहुंची। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Search

Archives