Home » शराब के लिए पत्नी से मांगा पैसा, नहीं दिया तो उतार दिया मौत के घाट, फिर खुद का भी काटा गला
छत्तीसगढ़

शराब के लिए पत्नी से मांगा पैसा, नहीं दिया तो उतार दिया मौत के घाट, फिर खुद का भी काटा गला

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। गौरेला के करंगरा गांव में दिवाली की रात पति को शराब के लिए रुपये नहीं देना पत्नी को भारी पड़ गया। शराबी पति ने डंडे से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी धारदार हथियार से अपने गले को काट लिया। मामले में गौरेला पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, बैगा बाहुल्य गांव करंगरा निवासी भूप सिंह बैगा ने दिवाली की रात अपनी पत्नी सेम बाई से शराब पीने के लिए रुपये मांगे। पत्नी ने रुपये देने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों में जमकर विवाद हुए। कुछ देर बाद पति भूप सिंह ने डंडे से पत्नी सेम बाई को पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। भूप सिंह का जब कुछ नशा उतरा तो वो किसी धारदार हथियार से खुद के गले को काट लिया।

मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची, जहां लहूलुहान हालात में पत्नी के शव के पास ही भूप सिंह पड़ा हुआ था। पुलिस ने घायल भूप सिंह को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा कराया है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Search

Archives