बिलासपुर। एक युवक की बंद बोरी में अधजली लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी है। मामले में पुलिस ने दो सौतेले भाइयों को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार फदहाखार के जंगल के पास रविवार शाम करीब 4 बजे बोरी में बंद युवक की अधजली लाश मिली। सूचना पर पहुंची सिरगिट्टी थाना पुलिस ने शव की पहचान चांपा निवासी सब्जी कारोबारी रवि साहू के रूप में की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस को युवक के सिर में चोट के निशान मिले है। इसके बाद जांच के दौरान पुलिस ने दो सौतेले भाइयों को हिरासत में लिया है, पूछताछ जारी है।