जांजगीर। नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने साथ बिहार ले जाकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को अकलतरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार अकलतरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली नाबालिग के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर एक व्यक्ति द्वारा 3 फरवरी 2022 को भगाकर अपने साथ ले गया है। अकलतरा पुलिस को जांच में पता चला कि अपहृता बालिका सोनपुर बिहार में है। सायबर सेल की मदद से पुलिस ने मौके पर दबिश देकर सोनपुर निवासी विपिन कुमार को हिरासत में लिया। आरोपी के कब्जे से नाबालिग को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पीड़िता का बयान के बाद अकलतरा पुलिस ने नाबालिग को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक तुलसिंह पट्टावी, सउनि अरूण सिंह, महिला प्रधान आर अनिता पाटले, आरक्षक शशीकांत कश्यप, राजेश कश्यप, बृजपाल बर्मन एवं सायबर टीम का सराहनीय योगदान रहा।