Home » घंटाघर स्थित चौपाटी में युवक की सरेआम युवतियों ने की पिटाई, वीडियो वायरल करने का आरोप
छत्तीसगढ़

घंटाघर स्थित चौपाटी में युवक की सरेआम युवतियों ने की पिटाई, वीडियो वायरल करने का आरोप

कोरबा। घंटाघर स्थित चौपाटी में आयोजित मेले में एक युवक की युवतियों ने जमकर पिटाई कर दी। बताया जाता है कि युवक ने कनकी मेले में किसी युवती का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था। इस बात को लेकर युवतियां आक्रोशित थी। घंटाघर चौपाटी में युवक का उन्ही युवतियों से आमना सामना हो गया। बस क्या था सभी युवतियां उस पर टूट पड़ी। युवक की पिटाई का वीडियो आसपास बहुत से लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। अब मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है। मौके पर देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इसकी सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को भी दे दी गई।

Search

Archives