सक्ती। युवती को लगातार प्रताड़ित करने व युवती की अश्लील फोटो को उसके दोस्तों और परिजनों को व्हाट्सएप करने के मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सक्ती थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती की दोस्ती पढ़ाई के दौरान आयुषदीप गंधर्व नाम के युवक से हुई थी। वर्ष 2021 में बिलासपुर के जेके कॉलेज में युवक से युवती मिली थी।
दोनों के बीच बातचीत बढ़ती गई और दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे। वर्ष 2022 में युवक ने अपने फोन से युवती की अश्लील फोटो खींचकर अपने पास सेव कर लिया। कुछ समय बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और बातचीत बंद हो गई। युवक बार-बार फोन कर बात करने के लिए दबाव बनाता था। इससे परेशान युवती ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। बात करने से मना करने पर युवक काफी नाराज हो गया। कैमरे में सेव किए युवती की अश्लील फोटो को उनके दोस्तों व परिजनों के बीच शेयर कर दिया।
इसके बाद युवती ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी आयुषदीप गंधर्व को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कुदुदंड एसबीटी कॉलेज के सामने बिलासपुर थाना सिविल लाइन का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ धारा 509 (ख), 506 भादवि, 67 (ए) आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।