Home » मंत्रालय में नौकरी लगवाने का झांसा देकर धोखाधड़ी, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
छत्तीसगढ़

मंत्रालय में नौकरी लगवाने का झांसा देकर धोखाधड़ी, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

धमतरी/कुरूद। मंत्रालय में नौकरी लगवाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को कुरूद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुरूद के रहने वाले राकेश कुमार देवांगन निवासी कुरूद ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 20 जुलाई 2018 से 21 अप्रैल 2019 के बीच मेरे परिचित विवेक पटनायक के माध्यम से चंद्रकांत सिन्हा जोकि मंत्रालय में सहायक ग्रेड 3 में पदस्थ था। चंद्रकांत सिन्हा के द्वारा विधि विभाग में काउंसलर पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख रुपये मांगे थे। जिस पर मेरे द्वारा चंद्रकांत सिन्हा और विवेक पटनायक को 4 लाख 93 हजार रुपये अलग-अलग किस्तों में दी। वहीं नौकरी नहीं लगने पर दोनों से पैसा वापस मांगने पर टालमटोल किया जा रहा था। जिस पर धोखाधड़ी का एहसास हुआ।

कुरूद पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना आरोपी को मठपुरैना रायपुर से गिरफ्तार किया गया। वहीं पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 2010 से 2018 तक मंत्रालय में सहायक ग्रेड 3 के पद पर पदस्थ था। उसी दौरान विवेक पटनायक ने राकेश देवांगन से परिचय कराया था। जिसको मंत्रालय के विधि विभाग ने सहायक विधि कांउसलर पद पर भर्ती के लिए पांच लाख रुपये की मांग की थी।

फिलहाल, कुरूद पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल और नगदी रकम 10 हजार रुपये जब्त की है।  आरोपी चंद्रकात सिन्हा निवासी छुरा जिला गरियाबंद को न्यायिक रिमांड पर आज जेल भेज दिया है। वहीं इस मामले में एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।

Search

Archives