कबीरधाम। पुलिस ने गन्ना किसानों से 19.31 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक साल बाद आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। यह आरोपी एफआईआर दर्ज होने के बाद बीते एक साल से फरार चल रहा था।
मामला जिले के पांडातराई थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी त्रिलोक प्रधान ने बताया कि पीड़ित रूपेश चंद्रवंशी पिता राजकुमार चंद्रवंशी उम्र 39 निवासी ग्राम रूसे थाना पांडातराई ने चार मार्च 2024 को थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी ग्राम रूसे में गुड़ निर्माण की फैक्ट्री है।
वर्ष 2023 में आरोपी ज्ञानप्रकाश गुप्ता, निवासी ककराला थाना अलापुर जिला बदायूं (यूपी) ने फैक्ट्री किराए पर लेकर संचालन किया था। अनुबंध के अनुसार 4 लाख रुपए का भुगतान लंबित था। साथ ही 35 किसान के 12 लाख 64 हजार 76 रुपए, फैक्ट्री में कार्यरत मजदूरों के 2 लाख 27 हजार 120 रुपए, फैक्ट्री मैनेजर रमेश चंद्रवंशी के 90 हजार रुपए कुल 19 लाख 31 हजार 196 रुपए का भुगतान किए बिना फरार हो गया था।
इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 420, 406, 409, 120 (B) का मामला दर्ज कर विवेचना जारी थी। जांच को दौरान पुलिस की टीम ने तासगांव, सांमली (महाराष्ट्र) में दबिश दी। जहां आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कबीरधाम लाया गया, जहां कोर्ट में पेशकर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।