Home » लग्जरी गाड़ियों में घूम घूमकर करते थे बकरा की चोरी, चार गिरफ्तार, 2 शातिर फरार
छत्तीसगढ़

लग्जरी गाड़ियों में घूम घूमकर करते थे बकरा की चोरी, चार गिरफ्तार, 2 शातिर फरार

सक्ती। पुलिस ने बकरा चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 16 हजार रुपए नगद भी बरामद किया है। आरोपी क्षेत्र से ही करीब सवा लाख रुपए के बकरे चोरी कर बेच चुके हैं।मिली जानकारी के अनुसार आरोपी लग्जरी गाड़ी में घूम-घूमकर क्षेत्र में बकरा चोरी को लगातार अंजाम दे रहे थे। पुलिस को लगातार क्षेत्र से बकरा गायब होने की सूचना मिल रही थी। पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि आरोपी बकरा चोरी करने के लिए लग्जरी गाड़ियों का उपयोग करते थे। चोरी के बकरे को बिलासपुर के बकरा व्यापारी को बेचा जा रहा था। संभावित स्थानों में पुलिस ने दबिश दी तो बकरा चोरी में लिप्त चार आरोपी पकड़े गए। मामले में शामिल बिलासपुर का बकरा खरीदार और एक सहयोगी सहित कुल दो और आरोपी फिलहाल फरार हैं। चोरी में उपयुक्त लग्जरी गाड़ियों की भी पुलिस पतासाजी कर रही है। पकड़े गए आरोपी सक्ती, जांजगीर और बिलासपुर जिला के रहने वाले हैं।  फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।

Search

Archives