जांजगीर-चांपा। बिलासपुर-शिवरीनारायण मेन रोड पर मेहंदी गांव के नजदीक एक तेज रफ्तार बस ने 5 लोगों को बेरहमी से कुचल दिया। दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 2 लोग बुरी तरह जख्मी हो गई हैं। घायलों को बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।
घटना के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। भीड़ ने बस में जमकर तोड़फोड़ की। हादसे के बाद लोगों ने बिलासपुर-शिवरीनारायण रोड पर चक्काजाम कर दिया। घटना के बाद मौके पर राजस्व और पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची। ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की जा रही है।