कोरबा। गुरुवार की शाम नगर में संचालित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लग गई। नगर पंचायत पाली के हृदय स्थल में स्थित गोलू इलेक्ट्रॉनिक दुकान में शार्ट-सर्किट से शाम के वक्त भीषण आग लग गई, जिसे तीन घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। आग से नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
नगर पंचायत पाली के वार्ड क्रमांक 5 बाजार पारा मे संचालित गोलू इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इलेक्ट्रिकल्स की दुकान है, जहां कूलर, फ्रिज, अलमारी, एलईडी, एसी, इलेक्ट्रॉनिक बिजली उपकरण आदि के सभी सामान का विक्रय किया जाता है।