Home » पेड़ के नीचे खड़ी एम्बुलेंस में लगी आग
छत्तीसगढ़

पेड़ के नीचे खड़ी एम्बुलेंस में लगी आग

कोरबा। एसईसीएल कोरबा जीएम ऑफिस के सामने खड़ी एक निजी एम्बुलेंस में सोमवार को आग लग गई। सूचना मिलते ही एसईसीएल और नगर निगम की दमकल वाहनें मौके पर पहुंचीं। हालांकि तब तक एंबुलेंस पूरी तरह जल चुकी थी।

आग लगने के बाद ऑफिस में मौजूद अधिकारी और कर्मचारी बाहर निकल आए। सुरक्षा के लिए सड़क के दोनों तरफ आवाजाही रोक दी गई। एसईसीएल कर्मी शैलेश कुमार ने बताया कि घटना के बाद विभागीय एंबुलेंस को तुरंत मौके पर बुलाया गया।

विभाग में ठेके पर लगी थी एम्बुलेंस

यह एंबुलेंस एसईसीएल विभाग में ठेके पर लगी हुई थी। इसका उपयोग मानिकपुर खदान के कर्मियों को आपातकालीन स्थिति में अस्पताल पहुंचाने के लिए किया जाता था। घटना के दिन सोमवार की सुबह ड्राइवर एंबुलेंस को पेड़ के नीचे खड़ी कर कहीं चला गया।

Search

Archives