कोरबा। शहर के टी.पी. नगर चौक के समीप संचालित संस्थान सी-मार्ट में रात लगभग 7 बजकर 50 मिनट पर अचानक आग लग गई। अंदेशा लगाया जा रहा हैं की शार्ट शर्किट की वजह से आग लगी हैं। सूचना के बाद सीएसईबी पुलिस की टीम और दमकल वाहन के साथ घटनास्थल पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया गया।
बिहान योजना के अंतर्गत महिला स्व सहायता समूह के तैयार उत्पादों की बिक्री के लिए शहर के टीपी नगर चौक में सी मार्ट का संचालन किया जा रहा है। शाम को खरीदारी के लिए लोग पहुंचे थे। इसी दौरान दुकान के चारों ओर धुआं भर गया। आग लगने की जानकारी होने पर सभी दुकान से बाहर निकलने लगे। स्वीच बोर्ड से धुआं निकल रहा था। इसकी सूचना दमकल विभाग को सीएसईबी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। थोड़ी देर में ही दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।