Home » चलती कार में लगी आग, कार सवार ने ऐसे बचाई जान
छत्तीसगढ़

चलती कार में लगी आग, कार सवार ने ऐसे बचाई जान

कांकेर। चलती कार में अचानक आग लग गई। कार सवार ने कार को सड़क किनारे खड़ी करते हुए कूदकर अपनी जान बचाई।

बताया जा रहा है कि कार सवार भानुप्रतापपुर से कांकेर आ रहा था। कार सवार सुबह करीब 6 बजे देवरी के पास पहुंचा ही था कि अचानक कार में आग लग गई। कार से धुआं उठता देख कार सवार तुरंत गाड़ी को सड़क किनारे खड़ी कर कूद गया। इसके बाद आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटे बढ़ती चली गई। इसे देख आसपास के लोग घटना स्थल पहुंच गए। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस की पेट्रोलिंग टीम और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी।

Search

Archives