Home » पुराना बस स्टैंड के समीप डिलाइट क्लॉथ में लगी भीषण आग, दमकल ने मशक्कत बाद पाया काबू
छत्तीसगढ़

पुराना बस स्टैंड के समीप डिलाइट क्लॉथ में लगी भीषण आग, दमकल ने मशक्कत बाद पाया काबू

कोरबा। शहर के मुख्य मार्ग में पुराना बस स्टैंड के नजदीक रानी धनराज कुंवर देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने संचालित डिलाइट क्लॉथ में रविवार रात लगभग सवा ग्यारह बजे आग लग घटना गई। सूचना मिलते दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने बड़ी मशक्कत बाद आग पर काबू पा लिया है।

बता दे कि जिस वक्त यहां आग लगी, दुकान बंद हो चुकी थी और संचालक सहित कर्मचारी घर जा चुके थे। एकाएक आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया और आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल को आगजनी की सूचना दी गई। बड़ी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया गया। आग कैसे लगी इसका कारण अभी पता नहीं लग सका है।

लाखों के नुकसान का अनुमान

आग लगने के बाद ऊपरी मंजिल से लपटें बाहर निकल रही थी। यह भयानक नजारा देख शहरवासी भी सिहर उठे। सूचना मिलते ही व्यापारी वर्ग की भीड़ मौके पर लग गई। घटना में लाखों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Search

Archives