Home » अचानकमार टाइगर रिजर्व के इलाके में भीषण आग, वन विभाग का अमला निष्क्रिय
छत्तीसगढ़

अचानकमार टाइगर रिजर्व के इलाके में भीषण आग, वन विभाग का अमला निष्क्रिय

गौरेला पेंड्रा मरवाही।  मरवाही वन मंडल के खोडरी वन परिक्षेत्र एवं अचानकमार टाइगर रिजर्व के इलाके के जंगल में भीषण आग लगी हुई है। पिछले कई दिनों से आग ने एक बड़े भूभाग को प्रभावित किया है। जिससे नए उगने वाले पौधे बुरी तरह झुलस गए हैं।

विडंबना तो यह है कि पिछले कई दिनों से आग लगने के बावजूद दोनों ही वन मंडलों का जमीनी अमला इसे अनदेखा किए हुए हैं, वहीं ग्रामीण जंगल में आग को लेकर दहशत में हैं। मरवाही वन मंडल के खोडरी वन परिक्षेत्र के सीमावर्ती जंगल जो अचानकमार टाइगर रिजर्व से लगा है। पीपरखुटी से मरही माता भंनवारटक खोंगसरा जाने वाले मुख्यमार्ग से लगे इन जंगलों में भीषण आग लगी हुई है, आग सड़क के दोनों ओर तेजी से फैल रही है, लेकिन वन विभाग का अमला निष्क्रिय बना हुआ है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह आग आज नहीं लगी है बल्कि इस इलाके में पिछले कई दिनों से आग लगी हुई है। आग की विभीषिका का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सड़क के एक और लगी आग हवा के तेज बहाव की वजह से न सिर्फ दूसरी ओर पहुंच गई बल्कि उससे निकलने वाला धुआं पूरे इलाके को ढका हुआ है । आग से सूखे पेड़ों को बड़ा खतरा है।

Search

Archives